नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से ठीक पहले अब कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भी कांग्रेस की किरकिरी करा दी है ।
सैम पित्रोदा के 1984 सिख विरोधी दंगों पर दिए गए बयान से उपजे बवाल पर कांग्रेस की सफाई खत्म नहीं हुई थी कि अब मणिशंकर अय्यर ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। मणिशंकर अय्यर ने एक लेख में नरेंद्र मोदी के लिए की गई अपनी अपमानजनक टिप्पणी को सही ठहराया है।
2017 में मणिशंकर अय्यर ने नरेंद्र मोदी को नीच बताने वाले अपने बयान पर हुए विवाद के बाद माफी मांग ली थी लेकिन अब उसे ठीक ठहरा रहे हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अय्यर के दिए इस बयान पर काफी बवाल मचा था ।
कांग्रेस ने अय्यर के लिखे हुए लेख से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि ये उनके निजी विचार हैं, वहीं बीजेपी ने इस मुद्दे पर जोरदार तरीके से कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है।
सैम पित्रोदा के बयान पर आक्रामक हुई बीजेपी
2017 में मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए ‘नीच किस्म का आदमी’ शब्द का प्रयोग किया था। बीजेपी समेत कई दलों ने अय्यर के इस बयान की तीखी आलोचना की थी जिसके बाद उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी थी। लेकिन मणिशंकर एक लेख में अपने उस बयान को सही ठहराया है, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल की रैलियों के बयानों का हवाला देते हुए लिखा है, ‘याद है 2017 में मैंने मोदी को क्या कहा था? क्या मैंने सही भविष्यवाणी नहीं की थी?’
अय्यर के नीच वाले बयान को सही ठहराने पर बीजेपी हमलावर हो गई है। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर के ज़रिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘प्यार की राजनीति’ पर तंज कसा है ।
So finally …the “Jewel(मणि)” of the Gandhi family too has contributed to the “Politics of Love” of Rahul Gandhi in #LokSabhaEelctions2019 by defining His “Neech comment” on Modi ji as prophetic …
— Chowkidar Sambit Patra (@sambitswaraj) May 14, 2019
मणिशंकर अय्यर ने अपने लेख में अपने बयान को सही ठहराने से पहले नरेंद्र मोदी के तमाम भाषणों और बयानों का जिक्र किया है। अय्यर ने नरेंद्र मोदी के भगवान गणेश की ‘प्लास्टिक सर्जरी’ और उड़नखटोलों को प्राचीन विमान बताने वाले उनके बयानों को ‘अज्ञानता भरे दावे’ कहा। इसके अलावा अय्यर ने उस इंटरव्यू का जिक्र भी किया जिसमें मोदी ने बालाकोट हमले के समय बादलों की आड़ का फायदा लेने की बात कही थी।
कांग्रेस का अहंकार दिखाते हैं तीन शब्द: नरेंद्र मोदी
मणिशंकर अय्यर ने अपने लेख में आईएनएस विराट वाले नरेंद्र मोदी के बयान की भी आलोचना की है। मोदी ने कहा था कि ‘दिसंबर 1987 में राजीव गांधी आईएनएस विराट को पर्सनल टैक्सी की तरह लक्षद्वीप ले गए थे।’ इसी के बाद अय्यर ने लिखा है- ‘याद है 2017 में मैंने मोदी के बारे में क्या कहा था? क्या मैंने सही भविष्यवाणी नहीं की थी?’
2017 में मणिशंकर अय्यर की नरेंद्र मोदी पर की गई विवादास्पद टिप्पणी से कांग्रेस की ज़बरदस्त किरकिरी हुई थी। मणिशंकर अय्यर ने कहा था,’मुझको लगता है कि यह बहुत नीच किस्म का आदमी है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है’ ।