थाईलैंड में लंबे वक्त के बाद आम चुनाव होने हैं । 2014 में सैन्य शासन लागू होने के बाद ये पहला मौका है जब थाईलैंड में जनता अपनी सरकार चुनेगी । थाईलैंड में 24 मार्च को वोट डाले जाने हैं ।
अच्छे संबंधों की वजह से इस पूरे चुनाव पर भारत की नज़र है । थाईलैंड में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं इसीलिए भी ये चुनाव अहम माना जा रहा है ।
थाईलैंड में हो रहे इस आम चुनाव में पहली बार शाही परिवार का सदस्य भी हिस्सा ले रहा है । एक राजनीतिक पार्टी ने राजकुमारी उबोलरत्ना महिदोल को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है । राजकुमारी उबोलरत्ना राजकन्या थाई रक्सा चार्ट पार्टी की एकमात्र उम्मीदवार हैं ।
राजकुमारी उबोलरत्ना दिवंगत राजा भूमिबोल अदुल्यादेज की सबसे बड़ी बेटी हैं और वर्तमान राजा महा वजिरालोंगकोर्न की बहन हैं।
राजकुमारी उबोलरत्ना नशे के ख़िलाफ़ अभियानों में शामिल रही हैं, वहीं धर्मार्थ, सामाजिक और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले अभियानों से भी जुड़ी हुई हैं।