नई दिल्ली। कालेधन और हवाला लेन-देन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली में 18,000 करोड़ रुपये के जाली बिलों का भंडाफोड़ किया। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक विभाग ने पिछले कुछ हफ्ते से लगातार तलाशी और सर्वेक्षण अभियान चलाया है, इस दौरान जाली प्रविष्टियों और हवाला लेन-देन के कारोबार में शामिल तीन ग्रुप ऑपरेटरों का भंडाफोड़ किया गया ।
अधिकारी के मुताबिक मध्य दिल्ली के नया बाजार में एक ग्रुप पर की गई जांच में 18,000 करोड़ रुपये से अधिक के जाली बिल पाए गए। इस ग्रुप ने फर्जी बिल देने करने के लिए 12 नकली कंपनियां बनाई थीं।