पटना। एक्जिट पोल में बढ़त देख एनडीए के नेता उत्साहित हैं। एक्जिट पोल को लेकर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने विपक्ष के नेताओं पर जमकर निशाना साधा है। सिंह ने ट्वीट किया है कि ममता बनर्जी, नायडू समेत विपक्षी नेता आईसीयू में पहुंच गए हैं।
एग्जिट पोल देखकर ममता बनर्जी एवं चंद्रबाबू नायडू समेत सम्पूर्ण विपक्ष राजनीतिक रुप से आई सी यू में पहुंच गए हैं..अब 23 तारीख के बाद इन सभी को जनता के बीच राजनीतिक पश्चाताप करना चाहिए ताकि इन्हें राजनीतिक मोक्ष की प्राप्ति हो सके।
— Chowkidar Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) May 20, 2019
अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह ने विपक्षी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि 23 तारीख के बाद इन सभी को जनता के बीच राजनीतिक पश्चाताप करना चाहिए, ताकि इन्हें राजनीतिक मोक्ष मिल सके।
अबकी बार 350 के पार, मोदी की नीति और नीयत ही सबसे बड़ा मुद्दा
रविवार को सातवें चरण का मतदान खत्म होने के बाज एग्जिट पोल आए जिसमें एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है।
एक्जिट पोल को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘गप’ करार देते हुए कहा था कि ये ‘हजारों ईवीएम को बदलने और उनसे छेड़छाड़ करने का गेमप्लान’ है।