कन्नौज| समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कन्नौज लोकसभा से नामांकन भरने के पहले भव्य रोड शो किया। इस मौके पर एसपी मुखिया अखिलेश यादव समाजवादी रथ पर पत्नी डिंपल और बच्चों के साथ नजर आए।
रोडशो के दौरान सांसद जया बच्चन और धर्मेंद्र यादव भी उनका हौसलाअफज़ाई के लिए मौजूद रहे ।
डिंपल यादव ने कन्नौज संसदीय सीट से किया नामांकन
डिंपल यादव का रोड शो कन्नौज के तिर्वा मोड़ के फगुआ भट्ठा से शुरू हुआ । इस जुलूस में सैकड़ों मोटरसाइकिलें और कारों का अलग-अलग काफिला नजर आया। बैंड बाजे के साथ निकले इस जुलूस का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया और गुलाब के फूलों की बारिश की।
समाजवादी पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र, जानिए अहम बातें
इस दौरान एसपी-बीएसपी के कार्यकर्ता सिर पर लाल-नीली टोपी लगाए नजर आए। आम लोगों में डिंपल और अखिलेश की झलक देखने के लिए काफी उत्सुकता थी । समाजवादी पार्टी को गठबंधन के बाद सूबे में 75 सीटों पर जीत हासिल करने का भरोसा है ।