प्रवर्तन निदेशालय (ईडी )ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और वीडियोकॉन के मैनेजिंग डायरेक्टर वेणुगोपाल धूत के घर और दफ्तर पर एक साथ छापेमारी की। ये कार्रवाई बैंक से लोन मामले में की गई है ।
ईडी वीडियोकॉन समूह के लिए 1,875 करोड़ रुपए के कर्ज को मंजूरी देने में बरती गई कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच कर रही है । इस मामले में प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानि पीएमएलए के तहत इनके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया गया था ।
आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है, ताकि ये देश छोड़कर बाहर ना जा सकें ।
बयान दर्ज कराने के लिए चंदा कोचर के खिलाफ अभी समन जारी नहीं किया गया है। आरोप है कि चंदा कोचर के कार्यकाल में विडियोकॉन ग्रुप और उससे संबद्ध कंपनियों के लिए 1875 करोड़ रूपये के छह लोन को मंजूरी दी गयी। इसमें से दो मामलों में मंजूरी देने वाली कमेटी में चंदा कोचर खुद भी थीं।