पटियाला। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भरोसा जताया है कि कांग्रेस पार्टी राज्य की सभी सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि इस बार न तो कोई मोदी लहर है और न तो बीजेपी के पास दिखाने के लिए कोई उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जनाधार पूरी तरह नीचे खिसक गया है और उसे सत्ता से उखाड़ फेंका जाएगा।
Accompanied my wife & @INCIndia candidate from Patiala @preneet_kaur for the filing of her nomination papers today. Patialvis are our family and have always stood by us. May the Almighty give us the strength to continue serving them to the best of our ability. pic.twitter.com/KZXEg8Ig49
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) April 26, 2019
मुख्यमंत्री अमरिंदर की पत्नी प्रणीत कौर कांग्रेस के टिकट पर पटियाला से चुनाव लड़ रही हैं । प्रणीत कौर ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर बोलते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब 2014 के बाद पूरी तरह बदल चुका है।
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र की अहम बातें
अमरिंदर सिंह ने भरोसा जताया, “हम निश्चित ही जीतेंगे, हम बठिंडा और फिरोजपुर समेत सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।”
बठिंडा से हरसिमरत बादल और फिरोजपुर से सुखबीर बादल चुनाव लड़ रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पंजाब में चुनाव प्रचार करेंगे लेकिन अभी तक तारीख और जगहें तय नहीं की गई हैं।
बीजेपी ने पंजाब के गुरदासपुर सीट से अभिनेता सनी देओल को टिकट दिया है। इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ चुनाव लड़ रहे हैं। जाखड़ ने भी अपना नामांकन आज ही दाखिल किया है।
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी
सनी देओल की उम्मीदवारी पर अमरिंदर सिंह ने कहा, “सुनील गुरुदासपुर में जमीन पर काम कर रहे हैं, जबकि देओल की यहां कोई स्थिति नहीं बनती है। सनी देओल बॉलीवुड भाग जाएंगे और गुरुदासपुर के लोगों के लिए मौजूद नहीं रहेंगे।”
पंजाब में 19 मई को मतदान होना है।