अमेरिकन रैपर कार्डी बी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप डालकर अपने फैंस को नाराज कर दिया है । कार्डी ने अपने नए सिंगल एलबम ‘प्लीज़ मी’ को प्रमोट करने के लिए ये वीडियो डाला, लेकिन इस वीडियो ने उनके फैंस को नाराज़ कर दिया है ।
इस वीडियो में कार्डी बी एक सोफे पर बैठी नज़र आ रही हैं, लेकिन उनकी हरकतें अश्लील हैं । इस वीडियो को अब तक 1.3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं।
इस वीडियों में कमेंट्स कर उनके फैंस ने नाराजगी जाहिर की है, एक फैन ने लिखा है कि, “कार्डी अब बड़ी हो जाओ। तुम अब मां हो और निश्चित रूप से रोल मॉडल नहीं हो।”
एक दूसरे यूजर ने लिखा, “कार्डी, आई लव यू गर्ल, लेकिन एक बड़ी शख्सियत और सिर्फ अश्लीलता फैलाने वाले में बहुत बड़ा अंतर होता है।”
अपने नए एलबम ‘प्लीज मी’ के लिए 26 साल की कार्डी बी ने ब्रूनो मार्स के साथ साझेदारी की है ।