वाराणसी। लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।
इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे।
काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करते प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #NaMoThanksKashi pic.twitter.com/7NOvzfLZ5S
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) May 27, 2019
मोदी ने भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर परिसर से बाहर निरीक्षण भी किया।
इसके पहले प्रधानमंत्री पुलिस लाइन से चौकाघाट, तेलियाबाग, लहुराबीर, मैदागिन, बांसफाटक से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। काशी के लोगों ने अपने नेता के स्वागत में सड़कों के किनारे खड़े होकर उनका स्वागत किया। मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर जाते समय लोगों का अभिवादन किया।
अल्पसंख्यकों से हुए छल में करेंगे छेद: प्रधानमंत्री
मोदी के दौरे को लेकर काशीवासियों में जबरदस्त उत्साह दिखा । कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।