कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान बंगाल में हिंसा हुई है। कोलकाता में अमित शाह के ट्रक पर कुछ अराजक तत्वों ने लाठी-डंडे फेंके। रोड शो के दौरान पत्थरबाजी की घटना भी सामने आई, जिसमें कुछ पत्रकार और बीजेपी समर्थक घायल हो गए।
कुछ जगहों पर बीजेपी के समर्थक और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस तरह की हिंसा की निंदा की है और लोगों से अपील की है कि ऐसी हिंसा करने वालों को बंगाल की जनता जवाब दे। अमित शाह ने आरोप लगाए कि रोड शो में भारी जनसैलाब देखकर हताश हुई तृणमूल ने हिंसा का रास्ता अपनाया है।
I am sure this massive support for the BJP among people of Bengal must have shaken the anarchist Mamata government.
Time to pack up, Mamata Didi.#BengalWithBJP pic.twitter.com/r27D1oYCuY
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 14, 2019
अमित शाह ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं कि पार्टी लोकतंत्र पर भरोसा नहीं करती। शाह ने कहा कि देश में हर जगह बीजेपी पर चुनाव लड़ रही है लेकिन बंगाल में ही हिंसा हो रही है। शाह ने आरोप लगाए कि तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने रोडशो के दौरान भगदड़ मचाने की पूरी कोशिश की । शाह ने अपील की है कि बंगाल की जनता तृणमूल के गुंडों को जवाब दे।
बीजेपी अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से अपील की है कि हिंसा करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाए जाएं, सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।
बंगाल लोकसभा चुनाव दीदी को सोने नहीं दे रहा : मोदी
बीजेपी बंगाल में रोड शो के दौरान हुई हिंसा को लेकर बंगाल सरकार पर आक्रामक हो गई है ।
Has Bengal acquired a Government of Gangsters? The attack on Amit Shah’s peaceful rally by the TMC is deplorable . Is a free & fair Poll possible in Bengal? All eyes are now on the Election Commission.
— Chowkidar Arun Jaitley (@arunjaitley) May 14, 2019
अमित शाह का रोड शो शाम 4:30 बजे कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके से शुरू हुआ और उत्तरी कोलकाता में स्वामी विवेकानंद भवन पर जाकर खत्म हुआ। रोड शो में अमित शाह ने उत्तरी कोलकाता से बीजेपी उम्मीदवार राहुल सिन्हा और दक्षिणी कोलकाता से पार्टी उम्मीदवार चंद्र कुमार बोस के लिए प्रचार किया। रोड शो के दौरान अमित शाह इनके साथ ट्रक पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन करते रहे ।