नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता का धन्यवाद किया है। ईरानी ने मतदाताओं को पार्टी पर विश्वास जताने के लिए आभार जताया ।
स्मृति ने एक ट्वीट में कहा, “एक नई सुबह के साथ अमेठी के लिए एक नया संकल्प। धन्यवाद अमेठी। आपने विश्वास दिखाया और कमल को खिलाया। मैं अमेठी के प्रति आभारी हूं।”
बीजेपी की जीत आडवाणी की वजह से संभव : मोदी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 55,120 मतों के अंतर से हराया।
नतीजों के ऐलान से पहले हीं, रुझानों में लगातार आगे रहने के बाद स्मृति ने ट्वीट किया कि कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता ।
कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता …
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 23, 2019
साल 2014 में भी स्मृति ने अमेठी से ही लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उस बार ये हार गईं थीं। पिछले पांच सालों में इन्होंने 20 से ज्यादा बार अमेठी जाकर लोगों से मुलाकात की और पिछले 5 साल में केंद्र की विकास की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया।