नानजिंग| चीन के औद्योगिक पार्क में हुए धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है । इस हादसे में 90 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा जिआंग्सू प्रांत के यानचेंग में हुआ है ।
बचाव मुख्यालय के मुताबिक, अस्पतालों में कुल 640 लोगों का इलाज चल रहा है। इसमें से 32 लोगों की हालत अभी भी गंभीर है और 58 अन्य को गंभीर चोटें आईं है।
चीन के इस केमिकल इंडस्ट्रियल पार्क में एक फैक्ट्री में आग लग गई थी जिसके बाद ये भीषण धमाका हुआ था । विस्फोट की वजह से इमारतें गिर गईं और कई मजदूर फंस गए । विस्फोट से आसपास के घरों की खिड़कियों के कांच भी टूट गए।
चश्मदीदों के मुताबिक विस्फोट के बाद कई मजदूर घायल हालत में फैक्ट्री से निकल रहे थे । फिलहाल स्थानीय प्रशासन बचाव की कोशिशों में जुटा है । इस काम के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है ।