नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांग ली है । राहुल ने ‘चौकीदार चोर है’ बयान को सुप्रीम कोर्ट से जोड़ने के लिए माफी मांगी है।
राहुल गांधी ने 8 मई को सुप्रीम कोर्ट में बिना शर्त माफी मांगते हुए तीन पन्नों का हलफनामा दायर कर माफी मांगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल पुनर्विचार याचिका मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के बाद कहा था कि अब सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार चोर है।
चौकीदार चोर मामले में माफी मांगने को तैयार राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान के खिलाफ बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी । इस याचिका के बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर दिया था ।
राबड़ी देवी ने किया नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल
राहुल ने सुप्रीम कोर्ट से अपने खिलाफ अवमानना मामले को बंद करने की भी गुहार लगाई है। बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की तरफ से दायर की गई याचिका के आधार पर राहुल के खिलाफ अवमानना का मामला चल रहा है।
सुप्रीम कोर्ट में अब 10 मई को इस मामले की सुनवाई होगी ।