लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 में छठे चरण के चुनाव प्रचार का शोर आज थम जाएगा। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पूरी ताकत झोंक दी है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रचार के आखिरी दिन सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर और भदोही में चुनावी जनसभा और रोड शो कर रही हैं ।
कांग्रेस कार्यालय के मुताबिक, प्रियंका गांधी सिद्धार्थनगर से शुरुआत कर कुल चार जनसभाएं करने जा रही हैं ।
मोदी से बड़ा कायर और कमजोर प्रधानमंत्री नहीं देखा : प्रियंका
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुरादाबाद से कांग्रेस के सांसद रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन कांग्रेस के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं । आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला के साथ अज़हरुद्दीन प्रयागराज और फूलपुर में सभाएं कर रहे हैं ।
कांग्रेस ने इलाहाबाद से बीजेपी के नेता रहे योगेश शुक्ला को मैदान में उतारा है। फूलपुर से कांग्रेस ने अपना दल (कृष्णा) के पंकज निरंजन को उम्मीदवार बनाया है।
दिग्विजय सिंह के समर्थन में साधु संत कर रहे हैं चुनाव प्रचार
प्रयागराज में समाजवादी पार्टी भी प्रचार में जुटी हुई है । प्रयागराज में इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में डिंपल यादव, जया बच्चन और पूनम सिन्हा रोड शो कर रही हैं।
छठे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है, इस चरण के लिए 12 मई को मतदान होना है।