लखनऊ| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव के प्रचार प्रसार को लेकर ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं । अक्सर उनके ट्विटर हैंडल पर चुनावी नारे नज़र आते हैं ।
उनके हालिया ट्वीट में योगी आदित्यनाथ ने लिखा है,
“शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सफर हो रहा आसान
विकास के उत्तर प्रदेश गढ़ रहा नए प्रतिमान।
विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद का जयघोष है बुलंद,
लोक कल्याण का बीड़ा उठा निकल पड़ा है एक संत।
अब ये परिवर्तन नहीं थमेगा। नए सफर पर उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश 74 पार फिर एक बार मोदी सरकार।”
‘ले दही’ जैसी हो गई है कांग्रेस की हालत : महेंद्र नाथ पांडेय
योगी आदित्यनाथ लगातार ट्विटर हैंडल से कानून व्यवस्था, पर्यटन, शिक्षा, विकास, समाज कल्याण, रोजगार जैसे तमाम क्षेत्रों में सरकार की तरफ से किए गए कामों का ब्यौरा दे रहे हैं । मुख्यमंत्री ने ये दावा भी किया कि बीजेपी की तरफ से किए गए ज्यादातर वादे पूरे कर दिए गए हैं ।
हमारी सरकार ने चुनाव के दौरान जितने भी वायदे किए थे, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में सिर्फ 24 महीने में उनमें से अधिकांश पूरे हो चुके हैं। pic.twitter.com/yJfGuO90kw
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 19, 2019
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने लिखा
न वंशवाद न परिवारवाद,
योग्यता, शिक्षा का हो रहा सम्मान।
जाति, धर्म, वर्ग का भेद मिटा,
मिल रहा सभी को अवसर समान।
अंत्योदय अब हुआ साकार।
अब ये परिवर्तन नहीं थमेगा।
नए सफर पर उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान का समर्थन किया है ।
उत्तर प्रदेश है संकल्पित और मैं तैयार हूँ,
जो प्रेरणा से है बही, विकास की बयार हूँ,हाँ, मैं भी चौकीदार हूँ…
जारी रखें विकास का सफर मोदी जी के साथ#उत्तरप्रदेश_74पार #PhirEkbaarModiSarkar
I am proud to join #MainBhiChowkidar movement.
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 16, 2019
इस बार लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल और विपक्ष ट्विटर के माध्यम से प्रचार में लगे है। एसपी और बीएसपी लगातार प्रदेश और केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है ।