नई दिल्ली । दिल्ली सरकार मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त कराने की दिशा में काम कर रही है । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय राजधानी की महिलाएं डीटीसी बसों के साथ दिल्ली मेट्रो में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी।
संबंधित विभागों को एक हफ्ते के भीतर इनमें सवारी को लेकर एक रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है।
सरकार का कहना है कि डीटीसी बसें और मेट्रो में सफर करना महिलाओं के लिए सुरक्षित है इसीलिए इसे बढ़ावा देने के लिए सरकार इस योजना पर काम कर रही है । इस पर आने वाला खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी। अनुमान के मुताबिक अभी इस योजना को लागू कर दिए जाने पर इस वित्त वर्ष में 700 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
तस्वीरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण
केजरीवाल ने इसके साथ ही अपील की है कि टिकट लेने में समर्थ महिलाएं इसका लाभ ना लें ताकि इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा ज़रूरतमंद महिलाओं को मिल सके।
इस योजना पर अभी काम किया जा रहा है, इसे लागू करने में 2 से 3 हफ्ते तक का वक्त लग सकता है।
सरकार का मानना है इससे महिलाएं पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करेंगी और इसका एक फायदा ये भी होगा कि ज्यादा महिलाएं काम-काज के लिए बाहर निकलेंगीं।