पटना| बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल यानि आरजेडी छोड़ने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल थी, है और रहेगी।
आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ने शनिवार को ट्वीट किया, “मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही खबर कि मैंने नई राजनैतिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, एक अफवाह है। मैं इस खबर का पूर्ण रूप से खंडन करता हूं। मेरी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल थी, है और रहेगी।”
मीडिया और सोशल मीडिया पे चल रही खबर की मैंने नई राजनैतिक पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया है, ये एक अफवाह है। मैं इस खबर का पूर्ण रूप से खंडन करता हूँ। मेरी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल है, थी और रहेगी।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 6, 2019
तेज प्रताप इन दिनों लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से सीट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे हैं। तेज प्रताप ने पिछले दिनों आरजेडी से अलग होकर ‘लालू-राबड़ी मोर्चा’ का गठन किया है। इस दौरान उन्होंने आरजेडी से दो सीटों की मांग की है।
बिहार: जानिए कब है आपके क्षेत्र में मतदान
तेज प्रताप ने सारण लोकसभा सीट से अपने ससुर चंद्रिका राय को भी टिकट देने पर नाराजगी जाहिर की है।