दिल्ली । परिणीति चोपड़ा ने लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है । परिणीति कहती हैं कि प्लास्टिक के इस्तेमाल के गंभीर प्रभाव होते हैं । परिणीति बेहतर इंडिया अभियान की ब्रांड एंबेसेडर हैं ।
परिणीति को स्कूबा डाइविंग बहुत पसंद है । अक्सर परिणीति समंदर में पानी के नीचे समय बिताती हैं। परिणीति के मुताबिक प्लास्टिक के ज्यादा इस्तेमाल का असर समंदर में बदलाव के तौर पर सामने आ रहा है ।
परिणीति ने कहा, “मैं एक सागर प्रेमी और स्कूबा डाइवर हूं। मैं पानी के नीचे बहुत समय बिताती हूं और मैं आपको यह बता नहीं सकती कि प्लास्टिक की वजह से समुद्रों में कितने बदलाव देखने को मिल रहे हैं।”
परिणीति कहती हैं कि लोग प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करने के बाद फेंक देते हैं और कभी नहीं सोचते कि कचरा कहां जाता है । ये सारा कचरा नालों और नदियों में बहता हुआ महासागर में चला जाता है । परिणीति कहती हैं कि मुंबई में लोग हर साल बाढ़ का सामना करते हैं क्योंकि प्लास्टिक की वजह से नाले जाम हो जाते हैं और सफाई व्यवस्था पर इसका बुरा असर पड़ता है ।
परिणीति इस बात पर ज़ोर देती हैं कि प्लास्टिक के लिए एक बायोडिग्रेडेबल विकल्प बनाया जाना चाहिए।