दरभंगा । लोकसभा चुनाव के लिए नरेंद्र मोदी बिहार के दरभंगा पहुंचे । यहां से बीजेपी के प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के लिए नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार किया ।
मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत दरभंगा और आसपास के इलाकों में बोली जाने वाली मैथिली भाषा में की। नरेंद्र मोदी ने यहां आतंकवाद, जातिवादी मानसिकता और राष्ट्रीय जनता दल के शासनकाल पर निशाना साधा । वहीं मोदी ने दरभंगा की खासियत पान, माछ(मछली) और मखान की भी बात की।
मोदी ने कहा, ‘पान, माछ और मखान दरभंगा की पहचान है। एनडीए सरकारों ने नए तालाब बनाने तथा माछ और मखान के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी की सुविधा दी है। ‘नेशनल मखाना रिसर्च सेंटर’ को मजबूत बनाया गया है। मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय बनाने का निर्णय किया गया है’
पान, माछ और मखान दरभंगा की पहचान है।
एनडीए सरकारों ने नए तालाब बनाने तथा माछ और मखान के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी की सुविधा दी है।
'नेशनल मखाना रिसर्च सेंटर' को मजबूत बनाया गया है।
मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय बनाने का निर्णय किया गया है: पीएम #KashiBoleNaMoNaMo pic.twitter.com/XnQOKI9bHC
— BJP (@BJP4India) April 25, 2019
बिहार की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमने वादा किया था की सौभाग्य योजना के तहत देश के हर परिवार तक बिजली पहुंचाने का काम हम पूरा करेंगे। मैं नीतीश जी और सुशील जी को बधाई देता हूं कि इन्होंने बिहार से लालटेन को हमेशा-हमेशा के लिए विदा कर दिया और हर घर में बिजली पहुंचा दी’
2014 में मैंने ऐलान किया था कि 1000 दिन में जिन 18 हजार गांवों में बिजली नहीं पहुंची है, वहां बिजली पहुंचाएंगे। हमने पहले ही ये कर दिया।
मैं नितीश और सुशील जी को बधाई देता हूं कि इन्होंने बिहार से लालटेन को हमेशा के लिए विदा कर हर घर में बिजली पहुंचा दी: पीएम #KashiBoleNaMoNaMo pic.twitter.com/0atHnECJmo
— BJP (@BJP4India) April 25, 2019
नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर मतदान में नौजवानों की भूमिका पर बात की । मोदी ने कहा 21वीं सदी में जो पहली बार दिल्ली की सरकार चुन रहे हैं, वही नौजवान इस चुनाव का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें पुरानी बातें, जात-पात के समीकरण समझ नहीं आते। वह ठान के चले हैं कि 21वीं सदी का भारत उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप हो’
प्रधानमंत्री ने कहा माँ भारती की समृद्धि, सुरक्षा और शांति का ही ये दायित्व है जिसे 130 करोड़ भारतीय मिलकर निभा रहे हैं । उन्होंने कहा, ‘भारत माता की जय’ ही भक्ति, ‘वंदे मातरम’ का उद्घोष ही शक्ति है’

Photo Credit: Twitter BJP
उन्होंने साथ ही आतंकवाद की चर्चा करते हुए कहा कि आतंकवाद से सबसे ज्यादा नुकसान देश के गरीबों का हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के कारण आज जो पैसे गरीबों के कल्याण में खर्च किए जा सकते थे, उससे बंदूक और सुरक्षा में खर्च करने पड़ते हैं, और इसका नुकसान गरीबों को उठाना पड़ता है।
अक्षय से नरेंद्र मोदी ने साझा किए निजी जीवन के अनछुए पहलू
प्रधानमंत्री ने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए आगे कहा, “आपके लिए आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं, लेकिन नए भारत के लिए यह बड़ा मुद्दा है। ये नया हिंदुस्तान है, ये आतंक के अड्डे में घुसकर मारेगा।”
दरभंगा में चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा।