वाराणसी। लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। उन्होंने यहां कहा कि पारदर्शिता और परिश्रम से हर जीत मुमकिन है।
नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में दीनदयाल हस्तकला संकुल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “सरकार और संगठन के बीच तालमेल बड़ी ताकत है। यह करिश्मा कार्य और कार्यकर्ता का है। सरकार ने काम किया, लेकिन कार्यकर्ताओं ने जनता के विश्वास को मजबूत किया। पारदर्शिता और परिश्रम से हर जीत मुमकिन है।”
जैसे दो शक्ति हैं नीति और रीति
जैसे दो शक्ति हैं नीति और रणनीति
जैसे दो शक्ति हैं पारदर्शिता और परिश्रम
जैसे दो शक्ति हैं वर्क एंड वर्कर
वैसे ही दो संकट भी हमने झेले हैं और वो दो संकट हैं –
राजनीतिक हिंसा और राजनीतिक अस्पृश्यता: PM #NaMoThanksKashi pic.twitter.com/YVHigsTaId
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) May 27, 2019
मोदी ने कहा, “हमें जब सत्ता मिलती है तो विपक्ष का अस्तित्व शुरू होता है। हमारे इरादे नेक हैं। त्रिपुरा में वामपंथी सरकार के समय विपक्ष का अस्तित्व खत्म कर दिया गया था। लेकिन हमारी सरकार के आने के बाद अब यह बदला है।”
उन्होंने कहा, “देश में राजनीतिक छुआछूत बढ़ी है। हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं की हत्याएं हुई हैं। पश्चिम बंगाल में हत्याओं का दौर अभी भी जारी है।”
काशी पहुंचे नरेंद्र मोदी, काशी विश्वनाथ की पूजा की
मोदी ने कहा, “उत्तर प्रदेश ने स्वस्थ लोकतंत्र की नींव को मजबूत किया। इस चुनाव को काशी के हर गली का मोदी लड़ रहा था। चुनाव अभियान को कार्यकर्ताओं ने चलाया। काशी का कार्यकर्ता खुद नरेंद्र मोदी बन गया था।”
उन्होंने कहा, “काशी की बेटियों ने स्कूटी यात्रा निकाली थी, जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना। इस जीत ने बता दिया है कि देश के विश्लेषकों को मानना होगा कि अर्थमेटिक के आगे भी केमेस्ट्री होती है।”
देश में समाज शक्ति की जो कैमिस्ट्री है। आदर्शों, संकल्पों की जो कैमिस्ट्री है वो कभी-कभी सारे गुणा-भाग को, अंक गणित को पराजित कर देती है।
इस चुनाव में अंक गणित को कैमिस्ट्री ने पराजित किया है: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी #NaMoThanksKashi https://t.co/IlIyy3sjZ8 pic.twitter.com/5rhop7ecdc
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) May 27, 2019
प्रधानमंत्री ने कहा, “काशी के लोगों ने इस चुनाव को एक पर्व माना। काशी का हर कार्यकर्ता डिक्टिंशन मार्क के साथ इस परीक्षा में पास हुआ। कार्यकर्ताओं के आदेश का पालन करता हूं। कार्यकर्ताओं का संतोष यही हमारा जीवनमंत्र है।”
अल्पसंख्यकों से हुए छल में करेंगे छेद: प्रधानमंत्री
मोदी ने आगे कहा, “हमारी सरकार ने वोटबैंक की राजनीति से ऊपर उठकर काम किया। यदि हम यह नहीं करते तो वहीं रह जाते। हमने सबको साथ में लेकर चलने का काम किया। सवर्णो के लिए आरक्षण का प्रावधान इसी कोशिश का नतीजा है।”
उन्होंने कहा, “संसद का उपयोग चर्चा के लिए होना चाहिए। लेकिन जब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं होता तो हंगामा करके वे संसद को रोकने की कोशिश करते हैं। विपक्ष के पास संख्या बल न होना उसकी जिम्मेदारी है।”