नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत का श्रेय वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी को ये जीत आडवाणी जी के किए गए कामों की वजह से मिली।
नरेंद्र मोदी ने आडवाणी से उनके घर पर मुलाकात की मोदी ने उनके पैर छुए तो आडवाणी ने नरेंद्र मोदी को लगे लगा लिया।

Photo Credit: Twitter BJP
नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात के बाद ट्वीट किया, “बीजेपी को सफलता मिलना आज इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि आडवाणी जी जैसे महान लोगों ने पार्टी के निर्माण में दशकों बिताए और लोगों को एक नया वैचारिक सूत्र प्रदान किया।”
सोशल मीडिया पर विजेता बनकर उभरा ‘मैं भी चौकीदार’
नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी आडवाणी से मुलाकात की।