नई दिल्ली। अभी तक आए रुझानों में बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत की तरफ बढ़ती नज़र आ रही है। पार्टी मुख्यालय में यहां सैकड़ों की संख्या में जमा बीजेपी समर्थक जमा हो गए हैं। ‘एक बार फिर मोदी’, ‘हर-हर मोदी’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे नारे लगाते हुए कार्यकर्ता खुशी से झूम रहे हैं।
बीजेपी समर्थकों ने इस मौके पर पटाखे जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया और शंखनाद करते दिखे।
Celebrations outside BJP HQ. Official EC trends, BJP leading on 295 seats. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/oFUE2BqUOI
— BJP LIVE (@BJPLive) May 23, 2019
रुझानों में बीजेपी की सरकार बनना तय, एनडीए 341 सीट पर आगे, बीजेपी 294 पर आगे
दीनदयाल उपाध्याय मार्ग रोड पर दिल्ली पुलिस की तरफ से दोनों तरफ बैरिकैडिंग करने के बावजूद समर्थकों की भारी भीड़ पार्टी मुख्यालय में जमा हो गई है।
उत्तरप्रदेश और हरियाणा से भी बीजेपी समर्थक यहां आए हुए हैं।
बीजेपी मुख्यालय आने वाले अधिकतर समर्थकों को प्रिंटेड टी-शर्ट और टोपी दी गई, जिसमें ‘चौकीदार फिर से’ और ‘मैं भी चौकीदार’ लिखा हुआ है।