नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के घोषणापत्र जारी करने के मौके पर कहा कि भारत को 2047 तक विकसित देश होने की कोशिश करनी चाहिए।
2047 में भारत की आज़ादी के 100 साल पूरे होंगे। मोदी ने कहा कि बीजेपी की सरकार अगले पांच साल में भारत के विकसित देश के तौर पर उभरने की आधारशिला रखेगी ।
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले पांच साल में लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने की कोशिश की और अगले पांच साल लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में लगाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले ही 2022 के लिए अपना लक्ष्य तय कर लिया है, जब देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा।
मोदी के भाषण की अहम बातें :
– राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अन्त्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है
– हमारे समाज में विविधताएं हैं। भाषाएं, जीवन स्तर, शिक्षा आदि की विविधता है। इसलिए विकास को मल्टीलेयर बनाने के लिए हमने अपनी योजना को संकल्प पत्र में समाहित किया है
– हम देश को समृद्ध बनाने के लिए, सामान्य मानवी के सशक्तिकरण को लेकर जन भागीदारी को बढ़ाते हुए, लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देते हुए, ‘वन मिशन, वन डायरेक्शन’ को लेकर आगे बढ़ेंगे
कांग्रेस आतंकवादी ताकतों को जवाब नहीं देना चाहती : मोदी
– हमारा संकल्प पत्र, सुशासन पत्र भी है। हमारा संकल्प पत्र, राष्ट्र की सुरक्षा का पत्र भी है। हमारा संकल्प पत्र, राष्ट्र की समृद्धि का पत्र भी है
– दिल्ली में एयर कंडीशन मैं बैठे लोग गरीबी को हरा नहीं सकते। गरीब ही गरीबी को परास्त कर सकता है। ये हमारा मंत्र है और इसलिए गरीबों के सशक्तिकरण को हमने बल दिया है
– देश का विकास करने के लिए विकास को जन आंदोलन बनाने की जरुरत है और इसका सफल प्रयोग ‘स्वच्छता’ है। आज स्वच्छता एक जन आंदोलन बन गई है
– आज देश के कई प्रदेशों में पानी की समस्या के समाधान को गंभीरता से सोचने की जरूरत है। इसलिए हम एक अलग ‘जल शक्ति मंत्रालय’ बनाएंगे: पीएम मोदी