लॉस एंजिलिस । भारतीय फिल्म पीरियड: एंड ऑफ सेंटेस को ऑस्कर मिला है । ये पुरस्कार फिल्म को डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट की कैटेगरी में मिला है ।
फिल्म भारत में मासिक धर्म से जुड़ी समाज की दकियानूसी सोच को तोड़ती है और महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करती है।
दिल्ली से बेहद करीब उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गांव काठीखेड़ा में रहने वाली स्नेह को लेकर ये फिल्म बनाई गई है । पीरियड:एंड ऑफ सेंटेंस ग्रामीण इलाकों में माहवारी के दौरान महिलाओं को होने वाली दिक्कतों और पैड ना मिलने को लेकर बनी शॉर्ट फिल्म है।
पीरियडः एंड ऑफ सेंटेंस’ को ईरानी-अमेरिकी फिल्मकार रायका जेहताबची ने डायरेक्ट किया है । भारतीय गुनीत मोंगा की ’सिखिया एंटरटेनमेंट’ ने ये फिल्म प्रोड्यूस की है। ऑस्कर के लिए ‘पीरियडः एंड ऑफ सेंटेंस’ की टक्कर ‘ब्लैक शिप’, ‘एंड गेम’ , ‘लाइफबोट’ और ‘ए नाइट एट द गार्डन’ जैसी दूसरी शॉर्ट डॉक्यूमेंटरीज से थी ।
भारत को लंबे समय के बाद ऑस्कर मिला है । इससे पहले ए आर रहमान और साउंड इंजीनियर रसूल पोकुट्टी को ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के लिए 2009 में अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।