सोफिया, बुल्गारिया । स्ट्रांजा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा। भारत को उम्मीद है कि इस बार 7 पदक पक्के हैं।
एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पुरुष मुक्केबाज अमित पंघल ने लगातार दूसरे स्वर्ण पदक की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।अमित ने 49 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में सेद मोरताजी को 3-2 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई ।
महिला वर्ग में भारत की निकहत जरीन ने 53 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। निकहत ने सेमीफाइनल में पोलैंड की ड्राबिक सैंड्रा को 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल के लिए दावेदारी पेश की। निकहत के अलावा 48 किलोग्राम भारवर्ग में मंजू रानी और मीना कुमारी भी फाइनल में गोल्ड की दावेदारी करेंगे ।
मंजू ने इमी मारी टोडोरोवा को सेमीफाइनल में 4-1 से हराया, वहीं मीना ने इकाटेरिना स्याचेवा को 5-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई ।