भोपाल| मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता केवल अपने ही जिलों में प्रचार कर सकेंगे । मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कांग्रेस के जिला स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रचार के लिए दूसरे जिलों में ना जाएं ।
मध्यप्रदेश: जानिए कब है आपके क्षेत्र में मतदान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश में प्रदेश इकाई के महामंत्री राजीव ने इस बाबत पत्र जारी किया । इस पत्र में कहा गया है कि पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला-ब्लॉक पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने-अपने जिले में रहकर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए काम करें।
सभी पदाधिकारियों से कहा गया है कि पार्टी की प्रदेश इकाई की इजाज़त के बगैर कोई भी पदाधिकारी अपने जिले से बाहर जाकर पार्टी का काम नहीं करेगा। अगर कोई पदाधिकारी जिले से बाहर जाकर प्रचार करता है तो पार्टी उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी ।