नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं इससे पहले नरेंद्र मोदी ने पार्टी के दिग्गज नेताओं का आशीर्वाद लिया है। मोदी ने मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की है, नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन्होंने हमेशा उनका, पार्टी और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया है।

Photo Credit: Twitter Murli Manohar Joshi
भारतीय शिक्षा प्रणाली में जोशी के योगदान की भी नरेंद्र मोदी ने तारीफ की। उन्होंने कहा, “मुरली मनोहर जोशी एक श्रेष्ठ विद्वान और बुद्धिजीवी शख्स हैं। भारतीय शिक्षा में सुधार के लिए उनका योगदान उल्लेखनीय है। उन्होंने हमेशा भाजपा को मजबूत करने और मेरे समेत कई कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने का काम किया है।”
बीजेपी की जीत आडवाणी की वजह से संभव : मोदी
इस मुलाकात के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता जोशी ने पार्टी की शानदार जीत के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बधाई दी है। जोशी ने कहा कि ये जीत नरेंद्र मोदी और अमित शाह की अथक मेहनत का नतीजा है।
Received the architects of 2019 victory, Shri @AmitShah & Shri @narendramodi at my residence today morning & congratulated them for the massive mandate.This mandate is the result of vigorous & untiring campaign by them. I believe that now people's aspirations will be fulfilled. pic.twitter.com/GaL6P86Ify
— Murli Manohar Joshi (@drmmjoshibjp) May 24, 2019
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 में शानदार दर्ज की है । अकेले दम पर बीजेपी ने 300 से ज्यादा सीटें जीती हैं।