विशाखापट्टनम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भले ही उनके विरोधी लाख कोसते रहें लेकिन उनकी भाषण शैली की झलक अब विपक्ष के नेताओं में भी दिखाई देने लगी है। मोदी की सभाओं में कितना भी बड़ा जनसैलाब क्यों न हो लेकिन मोदी अपनी जनसभाओं में उपस्थित हरेक व्यक्ति के साथ जुड़ जाते हैं। इन दिनों मोदी अपनी हर जनसभा में आतंकवाद के ख़िलाफ़ जमकर बोलते हैं और इस मौके पर वह पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी देना भी नहीं भूलते।
जब हज़ारों मोबाइल फ्लैश से दिखी एकजुटता
यहां एक चुनावी जनसभा में मौजूद लोगों को नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश अपने ही अंदाज़ में दिया। मोदी ने लोगों से देश की सेना के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए, जब मोबाइल फ्लैश ऑन करने को कहा तो भारी तादाद में पहुंचे लोगों के मोबाइल फोन से एकजुटता की एक अलग ही रोशनी दिखाई दी। मोबाइल फ्लैश के साथ हवा में लहराते हज़ारों हाथ और वंदेमातरम् का उदघोष आतंकवाद के ख़िलाफ़ देश की बुनियाद को और मज़बूत कर रहा था। लोगों ने मोदी के साथ ‘पराक्रमिक भारत के लिए, भारत माता की जय’, ‘विजय भारत के लिए, भारत माता की जय’ और ‘वीर जवान के लिए, भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए।