नई दिल्ली। नवनियुक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थलों पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मोदी ने सबसे पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, इस मौके पर हरदीप सिंह पुरी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहे।
PM Shri @narendramodi pays homage at the Samadhi of Mahatma Gandhi, at Rajghat in Delhi. pic.twitter.com/Ep8aSbeHC9
— BJP (@BJP4India) May 30, 2019
इसके बाद नरेंद्र मोदी ‘सदैव अटल’ गए जो अटल बिहारी वाजपेयी का स्मारक है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, नरेंद्र सिंह तोमर, जे पी नड्डा, प्रकाश जावड़ेकर, रवि शंकर प्रसाद, सुरेश प्रभु और धर्मेंद्र प्रधान समेत कई बीजेपी नेताओं ने भी प्रधानमंत्री के साथ अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।
PM Shri @narendramodi pays tribute at the National War Memorial in Delhi. pic.twitter.com/i4Lx4yf6Hy
— BJP (@BJP4India) May 30, 2019
30 मई को शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, पाकिस्तान छोड़ कई देश के नेताओं को न्योता
इसके साथ ही नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत, नेवी चीफ एडमिरल सुनिल लुनबा और एयरफोर्स के वाइस चीफ आर के एस भदौरिया के साथ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक भी गए। नरेंद्र मोदी ने यहां देश के लिए शहीद हुए जवानों की याद में मौन रखा ।