नई दिल्ली। आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई ।
सूत्रों के मुताबिक हवाई हमले के बाद इस बैठक में जम्मू एवं कश्मीर के वर्तमान हालात सहित खुफिया जानकारी और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।
इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा, इंटेलीजेंस ब्यूरो प्रमुख राजीव जैन और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के प्रमुख अनिल कुमार धस्माना के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
ये बैठक पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े ट्रेनिंग कैंप पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद हुई है ।