नई दिल्ली । अपने आखिरी समय तक गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रह पर्रिकर के निधन से राजनीतक जगत में शोक की लहर है । पार्टी की भावनाओं से ऊपर उठकर नेताओं ने पर्रिकर के निधन पर दुख जताया है ।
केंद्रीय मंत्रियों ने ट्वीट कर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, “श्री मनोहर पर्रिकर नहीं रहे। एक बुद्धिमान, ईमानदार और संवेदनशील राजनीतिक कार्यकर्ता। सरल और जमीनी थे, मैंने श्री पर्रिकर से काफी कुछ सीखा। रक्षामंत्री के रूप में सशस्त्र बलों को एक आधुनिक, चुस्त-दुरुस्त लड़ाकू मशीन बनाने में उनका योगदान अद्वितीय बना रहेगा।”
Shri Manohar Parrikar is no more. A sincere, honest & sensitive political activist. Was simple and down to earth, I learnt a lot from Shri.Parrikar. As Raksha Mantri his contribution to making the armed forces a modernised, lean & mean fighting machine will remain unparalleled.
— Chowkidar Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) March 17, 2019
केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया, “मेरे अच्छे मित्र मनोहर पर्रिकर जी के असमय निधन से अत्यंत दुखी हूं। निष्कलंक सत्यनिष्ठा का प्रतीक, एक जमीनी व्यक्तित्व, पहला आईआईटीयन किसी राज्य का मुख्यमंत्री बना। भारत का महान सपूत बहुत जल्द चला गया। आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे प्रिय मित्र।”
Extremely sad to know of passing away of my dear friend #ManoharParrikar who leaves behind rich legacy of model public life.He will be always remembered for his great contribution to nation development and #Goa.Deep condolences to his family.We will always miss him Om Shanti Om
— Chowkidar Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) March 17, 2019
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन, सोमवार को राष्ट्रीय शोक घोषित
कांग्रेस ने पर्रिकर के निधन पर शोक जताया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर जी के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ। उन्होंने एक साल से अधिक समय तक एक खतरनाक बीमारी से बहादुरी से लड़ाई लड़ी। सभी पार्टियों के प्रिय और सम्मानित वह गोवा के एक प्रिय सपूत थे। इस शोक की घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदना।”
I am deeply saddened by the news of the passing of Goa CM, Shri Manohar Parrikar Ji, who bravely battled a debilitating illness for over a year.
Respected and admired across party lines, he was one of Goa’s favourite sons.
My condolences to his family in this time of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 17, 2019
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “श्री मनोहर पर्रिकर के शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदना। मैं उनसे सिर्फ एक बार मिली थी, जब दो साल पहले वह अस्पताल में मेरी मां से मिलने आए थे। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी जताया गहरा शोक
राष्ट्रपति ने अपने एक ट्वीट में कहा, “गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुखी हूं। सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और निष्ठा के एक प्रतीक के रूप में गोवा और भारत के लोगों के लिए उनकी सेवा को भुलाया नहीं जाएगा।”
गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। उन्होंने दृढ़ता और गरिमा से अपनी बीमारी का सामना किया। सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा और समर्पण के प्रतीक रहे श्री पर्रिकर ने गोवा की और भारत की जो सेवा की है, वह हमेशा याद रखी जाएगी— राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 17, 2019
पर्रिकर के निधन पर राष्ट्रीय शोक, असाधारण क्षमता के लिए किए जाएंगे याद
तमिलनाडु के राज्यपाल ने पर्रिकर की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने कहा, “मनोहर पर्रिकरजी के निधन से स्तब्ध और दुखी हूं। वह एक सज्जन व्यक्ति, एक सक्षम प्रशासक व बुद्धिजीवी थे। मनोहर पर्रिकर जी में सरलता, दूरदर्शिता व उदारता के गुण शामिल थे। उनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है। मैं अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।”
ममता ने पर्रिकर के निधन पर शोक जताया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पर्रिकर के निधन पर शोक जताया । ममता ने ट्वीट किया, “गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने धैर्य के साथ अपनी बीमारी का सामना किया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति शोक संवेदना।”
मनोहर पर्रिकर को पिछले साल फरवरी में एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर का पता चला था । गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हो पाया था । हालांकि इसके बाद भी मनोहर पर्रिकर बतौर मुख्यमंत्री अपना काम करते रहे ।