जयपुर। पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े ट्रेनिंग कैंप पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद से भारत पाक सीमा पर तनाव बना हुआ है । राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में तैनात सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इन बलों में बीएसएफ, सेना और वायुसेना शामिल हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, “वायुसेना के लड़ाकू विमान राज्य की पश्चिमी सीमा पर गश्त कर रहे हैं। सीमांत शहर जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्री गंगानगर को हाई अलर्ट पर रखा गया है।”
अधिकारी ने कहा कि सीमांत गांवों में गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है। इस बीच रक्षा सूत्रों ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने कहा, “हम सभी स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं।”