लॉस एंजिलिस । 91वें एकेडमी अवार्ड्स में अमेरिकी अभिनेता रामी मालेक को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार मिला है। रामी मालेक को ये पुरस्कार फिल्म ‘बोहेमियन रैपसोडी’ में लीड रोल में बेहतरीन अभिनय के लिए मिला है । मालेक ने फिल्म में फ्रेडी मर्करी की भूमिका को बखूबी निभाया है।
मालेक ने बैंड का आभार जताया और उन्हें इससे जुड़ा एक ऐतिहासिक किरदार निभाने का मौका देने के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने अवॉर्ड सेरेमनी में अपनी स्पीच में आप्रवासियों के संघर्ष और हॉलीवुड में बदलते समय का जिक्र किया।
रामी मालेक मूलत: इजिप्ट के हैं, इनकी परवरिश अमेरिका में हुई है, मालेक ने अपनी स्पीच में फ्रेडी मर्करी मर्करी को याद किया।
मालेक ने कहा, “हमने एक समलैंगिक व्यक्ति, एक अप्रवासी व्यक्ति के बारे में फिल्म बनाई, जिसने अपना जीवन खुद की शर्तों पर जिया।”
फ्रेडी मर्करी ब्रिटिश रॉक बैंड क्वीन के लीड सिंगर थे, ‘बोहेमियन रैपसोडी’ इन पर बनी हुई बायोपिक है ।
मालेक ने क्रिश्चियन बेल (‘वाइस’), ब्रैडली कूपर (‘अ स्टार इज बॉर्न’), विलेम डेफो (‘एट एटर्निटीज गेट’) और विगो मोर्टेंसन (‘ग्रीन बुक’) को पछाड़कर यह पुरस्कार अपने नाम किया।