अमेठी । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस मौके पर उनकी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी और बहनोई रॉबर्ट वाड्रा उनके साथ थे।
Congress President @RahulGandhi files his nomination in Amethi, UP for the 2019 Lok Sabha elections.#AmethiKaRahulGandhi pic.twitter.com/SEhD0Ui046
— Congress (@INCIndia) April 10, 2019
पर्चा दाखिल करने से पहले राहुल गांधी ने रोड शो किया। रोड शो के दौरान भी प्रियंका और रॉबर्ड वाड्रा राहुल गांधी के साथ नज़र आए। प्रियंका गांधी के दोनों बच्चे भी रोड शो में साथ दिखे।
हज़ारों समर्थकों के बीच राहुल ने वायनाड से भरा नामांकन पत्र
राहुल गांधी का रोडशो मुंशीगंज से शुरू हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क के किनारे हाथ में कांग्रेस का झंडा लेकर खड़े नज़र आए तो महिलाओं घर की छतों से फूल बरसाती दिखीं ।

Photo Credit: Twitter INCIndia
राहुल गांधी अमेठी से लगातार तीन बार सांसद चुने गए हैं. 2004 में उन्होंने पहली बार यहां से जीत हासिल की थी। 2009 और 2014 में भी ये सीट राहुल गांधी ने ही जीती।
राहुल का मुकाबला पिछली बार की तरह बीजेपी की कद्दावर नेता स्मृति ईरानी से है । राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी नामांकन भरा है ।
राहुल न तो अपनों के हुए न परायों के : स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 11 अप्रैल को अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।