नई दिल्ली । पूर्वोत्तर राज्यों में मणिपुर, त्रिपुरा और असम को छोड़कर बाकी सभी 5 राज्यों में एक चरण में ही मतदान होगा । 11 अप्रैल को अरुणाचल, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड और मिज़ोरम में वोट डाले जाएंगे। अरुणाचल प्रदेश में अरुणाचल ईस्ट और अरुणाचल वेस्ट दो लोकसभा सीटें हैं बाकी चारों राज्यों में एक –एक लोकसभा सीट है ।
केंद्र शासित प्रदेशों में कब होगा मतदान ?
मणिपुर और त्रिपुरा में दो जबकि असम में तीन चरणों में मतदान होंगे । मणिपुर में लोकसभा की 2 सीटें हैं । बाहरी मणिपुर के लिए पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है तो वहीं आंतरिक मणिपुर में 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे ।
त्रिपुरा में भी लोकसभा की दो सीटें हैं । त्रिपुरा वेस्ट में 11 अप्रैल और त्रिपुरा ईस्ट में 18 अप्रैल को वोटिंग होनी है ।
असम में चुनाव की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी । 11 अप्रैल को पहले चरण में तेज़पुर, कलियाबोर, जोरहाट, डिब्रुगढ़, लखीमपुर में मतदान होगा । दूसरे चरण में 18 अप्रैल को करीमगंज, सिल्चर, मंगलदोई, नौगांव, स्वशासी जिला लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग है तो वहीं 23 अप्रैल को धुबरी, कोकराझार, बारपेटा और गुवाहाटी में मतदान होना है ।