विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराकर जीत के साथ अपना इरादा जाहिर कर दिया। साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और उसके बाद टीम ने 9 विकेट खोकर 50 ओवर में कुल 227 रन बनाए। भारतीय टीम ने 47.3 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत में सबसे बड़ा योगदान भारत की तरफ से 122 रन बनाकर नाबाद रहे रोहित शर्मा का रहा। उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाकर 128 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस मैच में रोहित शर्मा मैन ऑफ दी मैच चुने गए
रोहित वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीयों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
इसके पहले का हाल
18:43 क्रिकेट विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में भारत को 228 रनों का लक्ष्य । दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट गंवाकर 227 रन बनाए। क्रिस मॉरिस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए
18:39 भुवनेश्वर कुमार ने 49वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका के दो विकेट झटके, क्रिस मॉरिस और इमरान ताहिर को किया आउट । इमरान ताहिर को 0 पर पवेलियन भेजा

Photo Credit: Twitter BCCI
17:50 आंदिले फेहुक्वायो 34 रन बनाकर आउट, 40वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को लगा 7वां झटका । चहल के खाते में 4 विकेट । दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 158/7
17:30 दक्षिण अफ्रीका को लगा छठा झटका, डेविड मिलर 31 रन बनाकर आउट, चहल के खाते में गया विकेट । 36वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 135/6
16:45 दक्षिण अफ्रीका को 22वें ओवर में लगा पांचवां झटका , कुलदीप यादव ने ड्युमिनी को किया रवाना, 3 रन बनाकर हुए आउट । 22 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 89/5
16:30 चहल को मिली दूसरी कामयाबी, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को किया आउट। प्लेसिस ने बनाए 38 रन
16:20 दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा । 19वें ओवर में रासी वैन डेर डुसैन 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे । चहल को मिली कामयाबी
15:40 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की शुभकामनाएं दीं कहा ‘खेल भी जीतो और दिल भी’
As #TeamIndia begins it’s #CWC19 journey today, best wishes to the entire Team.
May this tournament witness good cricket and celebrate the spirit of sportsmanship.
खेल भी जीतो और दिल भी ! #INDvSA
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2019
15:33 बुमराह ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई, डि कॉक 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे
15:18 दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका, हाशिम अमला 6 रन बनाकर आउट। जसप्रीत बुमराह ने लिया विकेट
विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है । इस मैच में भारत पहले गेंदबाजी करेगा, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है ।
विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच खेलेगा भारत
प्लेइंग इलेवन में कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के अलावा शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव, लोकेश राहुल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रोहित शर्मा शामिल हैं ।
रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी, विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है।