मुंबई । आठ साल के बच्चे और एक सीआरपीएफ जवान के बीच अनोखे रिश्ते पर आधारित है फिल्म ‘हामिद’ । ये फिल्म शांति और प्रेम का संदेश देती है एजाज खान के निर्देशन में बनी ये फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी ।
फिल्म हामिद नाम के एक लड़के के बारे में है जिसका एक सीआरपीएफ जवान के साथ अनोखा रिश्ता बन जाता है । बातचीत के ज़रिए दोनों एक-दूसरे की तकलीफ समझते हैं और उसे दूर करने में मदद करते हैं।
फिल्म में बाल कलाकार तल्हा अरशद रेशी मुख्य भूमिका में है। इसमें विकास कुमार, रसिका दुग्गल और सुमित कॉल जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
निर्देशक ऐजाज खान के मुताबिक फिल्म ‘हामिद’ प्यार के अहम संदेश को फैलाने में मदद करेगी।
फिल्म पहले 1 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद फिल्म के निर्माताओं ने इसकी रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी।