मुंबई। ट्विटर ने सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ को लेकर एक आधिकारिक इमोजी लॉन्च किया।
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की रील लाइफ प्रोडक्शंस के साथ साझेदारी है। बताया जा रहा है कि इस साझेदारी की वह से ही फिल्म के लिए स्पेशल इमोजी लॉन्च की गई है।
सोशल मीडिया यूजर्स इमोजी को अपने ट्वीट के जरिए भारत, भारतदिसइद, आईएमभारत और भारतविदफैमिली के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक कमरे वाले घर को भूला नहीं हूं : पंकज त्रिपाठी
सलमान ने इमोजी के लिए प्लेटफॉर्म का शुक्रिया अदा किया है।
Here is the official Bharat emoji! Tweet using #Bharat#BharatThisEid#IAmBharat#BharatWithFamily
To see it!Thank you @TwitterIndia !@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @TSeries
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 27, 2019
ट्विटर एशिया पेसिफिक के हेड ऑफ कंटेंट पार्टनरशिप राहुल पुष्करण ने कहा, “प्रशंसकों को ट्विटर पर अपनी पसंदीदा फिल्मों और सितारों के साथ बातचीत का हिस्सा होना अच्छा लगता है और हम उन्हें इससे जोड़ने के और तरीके खोज रहे हैं। हम दुनियाभर में फिल्म ‘भारत’ और सलमान को लेकर हो रही बातचीत को उनके प्रशंसकों के बीच और बढ़ाना चाहते हैं।”
हर साल ईद पर सलमान खान की एक फिल्म आती है और इस बार ये फिल्म ‘भारत’ है। भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ और दिशा पटानी ने भी काम किया है। फिल्म 5 जून को रिलीज होगी।