मुंबई । सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ का मोशन पोस्टर जारी किया है। इससे पहले भारत के कई पोस्टर जारी किए जा चुके हैं ।
अपने नए मोशन पोस्टर में सलमान खान जवान से लेकर बुढ़ापे तक पांच अलग-अलग रूप में नज़र आ रहे हैं ।
इस नए मोशन पोस्टर में भारत और उसके देश के साथ का सफर नजर आ रहा है।
सलमान ने कैप्शन में लिखा है, “देखिए भारत का सफर इस ईद पर हैशटैग भारत दिस ईद।”
Dekhiye Bharat ka safar iss EID pe! 🕌#BharatThisEid
@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @sonalikulkarni @DishPatani @WhoSunilGrover @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @tserieshttps://t.co/HDQrUJfTZB— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 20, 2019
इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास हैं । इसमें भारत नाम के एक शख्स और उसके देश की कहानी है।
फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, तब्बू और सुनील ग्रोवर हैं।
यह फिल्म दक्षिण कोरिया की एक फिल्म पर आधारित है।