रायबरेली । संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास करोड़ों की संपत्ति है लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इन्होंने पांच लाख रुपए का कर्ज़ भी ले रखा है ।
इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि ये कर्ज़ सोनिया गांधी ने अपने बेटे राहुल गांधी से लिया हुआ है ।
सोनिया गांधी ने नामांकन दाखिल करते वक्त शपथपत्र में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है। इसके मुताबिक सोनिया के पास 60,000 रुपये नकद, 2.4 करोड़ रुपये के शेयर हैं, करीब 16.59 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट भी है।
सोनिया ने कहा, 2004 याद रखें मोदी
यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने रिलायंस हाइब्रिड बांड जी समेत शेयरों में कुल 2,44,96,405 रुपये निवेश किए हैं और उनके पास 28,533 रुपये की मूल्य का टैक्सफ्री बॉन्ड है। सोनिया ने इसके अलावा पोस्टल सेविंग्स, बीमा पॉलिसी, राष्ट्रीय बचत योजना में 72 लाख से ज्यादा का निवेश किया हुआ है।
मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करेंगे तो खुशी होगी : राहुल
सोनिया गांधी के पास नई दिल्ली के डेरामंडी गांव में कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 7,29,61,793 रुपये हैं। उनका इटली में 7,52,81,903 रुपये मूल्य की विरासत में मिली संपत्ति में भी हिस्सा है।
इसके अलावा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास लगभग 60 लाख रुपये की कीमत के आभूषण भी हैं, जिसमें 88 किलोग्राम चांदी शामिल है।