चंडीगढ़। हरियाणा के फरीदाबाद में एक मतदान केंद्र पर चुनावी प्रक्रिया में दखल देने के आरोप में एक मतदान एजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये पूरा मामला फरीदाबाद के असावती का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया था । इस वीडियो में दिख रहा है कि एक मतदान एजेंट बूथ के अंदर तीन महिला मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।
लोकसभा चुनाव के गवाह बने 20 देशों के निर्वाचन अधिकारी
इस वीडियो के सामने आने पर निर्वाचन आयोग की तरफ से तुरंत कार्रवाई की गई। जिसके बाद वीडियो में दिख रहे शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । जिला निर्वाचन कार्यालय के ट्विटर अकाउंट से इसकी पुष्टि भी की गई है। हालांकि पर्यवेक्षक के मुताबिक मतदान कभी भी प्रभावित नहीं हुआ।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में हरियाणा की दस सीटों पर मतदान हुआ।
फरीदाबाद से केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कृष्णपाल गुर्जर एक बार फिर मैदान में हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना और आम आदमी पार्टी उम्मीदवार पंडित नवीन जयहिंद के साथ है।